-आलोक चतुर्वेदी
ललितपुर। शहर के मोहल्ला आजादपुरा वार्ड नंबर 19 नहर रोड पर दबंग व्यक्ति द्वारा गली में अवैध कब्जा कर चबूतरा बनाने के संबंध में मोहल्ले वासियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष लगभग सभी पटलों पर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत होने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ललितपुर को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिला अधिकारी द्वारा बनाई गई जांच टीम की रिपोर्ट में भी यह साबित हुआ था कि उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से चबूतरे का निर्माण किया गया है, एवं सर्वजन हिताय में उक्त चबूतरे को तोड़ा जाना आवश्यक है, जिससे की मोहल्ले में बारिश के पानी की सही से निकासी हो सके। लेकिन दबंग व्यक्ति के आगे सारा प्रशासन बोना साबित हो रहा है, सभी जांच रिपोर्ट होने के बावजूद भी प्रशासन उक्त अवैध चबूतरे को नहीं हटा पा रहा है। आज मौसम की पहली बारिश ने फिर से पूरे मोहल्ले को जलमग्न कर दिया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया, गली की गंदगी लोगों के घरों के अंदर पहुंच गई। लेकिन प्रशासन नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई। मोहल्ले वासियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को दिया गया आखरी शिकायती पत्र जिसमें कहा गया कि यदि 2 दिन के अंदर उक्त चबूतरे पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो समस्त मोहल्ले वासी मुख्यमंत्री जनता दरबार का रुख करेंगे।