बरेली, 04 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। पुरानी पेंशन बहाली कों लेकर एक बार फिर स्वर बुलंद हुए। शिक्षकों ने एक जुट होकर अपनी मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किया। इसके बाद शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर आज जिले भर के शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां पर आए शिक्षकों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री एवं जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षकों की पुरानी पेंशन तत्काल प्रभाव से बहाल करनी चाहिए। क्योंकि राज्य कर्मचारी और शिक्षक पिछले लम्बे समय से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं और साथ ही उपार्जित अवकाश, कैशलैस चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों की प्रोन्नति वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया। इन मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित लिखित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को सौंपा। इस अवसर पर शिव स्वरूप शर्मा, अजरार हुसैन आगा समेत तमाम शिक्षक नेता उपस्थित रहे।