24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसेगा शिकंजा, होगी त्वरित कार्रवाई : डीएम

लखीमपुर खीरी, (वेब वार्ता)। शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव ने किया। बैठक में जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन किए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

डीएम ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को अवैध स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले में 68 ब्लैक स्पॉट (48 पीडब्ल्यूडी मार्ग, 20 एनएच/एनएचआई मार्ग) चिन्हित है। पीडब्ल्यूडी के चयनित ब्लैक स्पॉट वाले सभी मार्गों पर अस्थाई सुधार कार्य कराया जा चुका है। वही 05 ब्लैक स्पॉट पर स्थाई सुधार की शासन से स्वीकृति मिली। निविदा कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व प्रयास करते हुए यथासंभव कार्य को पूर्ण करा लिया जाए।

एनएच एवं एनएचआई के कई मार्गों पर अपग्रेडेशन से कई ब्लैक स्पॉट स्वत समाप्त हो गए हैं। अतरिया रेलवे क्रॉसिंग पर एनएचआई ने कार्यवाही पूर्ण नहीं की। जिस पर डीएम ने अप्रसन्नता जताई, इस कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles