बरेली, 17 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव पचपेड़ा निवासी सालिग राम का पुत्र 50 बर्षीय होरीलाल जानवरों के लिए घास लेने जंगल में गया था घास काटने के बाद होरीलाल नदी में पैर धो रहा पैर फिसलने से नदी में डूब गया होरीलाल की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। म्रतक के दामाद अजय गंगवार ने बताया होरीलाल जानवरों के लिए घास लेने जंगल में गए थे। होरीलाल के पैर दलदल मिट्टी में गंदे हो गए थे पैर धोने के लिए नदी किनारे होरीलाल पहुचा और पैर धोने लगा उसी समय होरीलाल का पैर फिसल गया और देवीपुरा नदी में डूब गया पास में खड़े ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया गोताखोरों की मदद से होरीलाल को 4 घंटा के बाद नदी से शव को निकाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। होरीलाल की पत्नी पूजा देवी और तीन बच्चा है एक लड़का और दो लड़की परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।