– कुमार मुकेश –
अयोध्या (वेबवार्ता)- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववद्यालय के कुलपति का कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद परिसर स्थित नरेंद्र उद्यान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कुलपति को बधाई देने के लिए नरेंद्र उद्यान में ऱविवार को शिक्षक, वैज्ञानिक व कर्मचारी एकजुट हो गए। कुलपति ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में सभी कर्मचारियों के लिए प्रशासनिक भवन में कुलपति की ओर से मिष्ठान का वितरण किया गया और सभी लोगों ने मिठाई खाकर अपना मुंह मीठा किया।
इस दौरान सभी ने कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विश्विद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कर्मचारी एवं शिक्षक मौके पर मौजूद रहे।