– कुमार मुकेश –
क्रॉस कंट्री रेस में दिखी छात्रों की प्रतिभा
आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन
अयोध्या(वेबवार्ता)- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। रेस का शुभारंभ कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने झंडा दिखाकर किया।
क्रॉस कंट्री रेस सुबह-सुबह 5:00 बजे से शुरू हुआ जिसमें 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रेस में कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, मत्स्यकी महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के कर्मियों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में सबको प्रतिभाग करना चाहिए। इससे लोगों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं।
क्रॉस कंट्री रेस में सुरेश भारद्वाज प्रथम स्थान पर, अनूप कुमार दूसरे स्थान पर व रजनीश सागर ने दौड़ लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। क्रीडा के प्रभारी अधिकारी डॉ संजय पाठक ने बताया कि क्रॉस कंट्री रेस 4 किलोमीटर का था जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।