कमिश्नर व डीएम ने काशी तमिल समागम के संबंध में बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वाराणसी(वेबवार्ता)- मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संयुक्त रूप से कमिश्नरी सभागार काशी तमिल समागम के संबंध में आवश्यक बैठक की। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को इस आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।।
मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को भारत सरकार के भासिनी ऐप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सही तरीके से कार्य करें और अपने साथ ड्यूटी स्थल पे कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को अच्छे से ब्रीफ कर दे जिससे वे सभी अपनी ड्यूटी को अच्छे से समझ सकें। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की मीटिंग अवश्य कर लें। उन्होंने नगर निगम को बीएचयू एवं उसके आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जल संस्थान, विद्युत विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि को विशेष रूप से सक्रिय रहने को कहा।