वाराणसी (वेबवार्ता)- अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) / निर्वाचक अधिकारी वाराणसी रण विजय सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के उ०प्र० लखनऊ के अधिसूचना सं0- 399 / रा०नि०आ०-4/ न०नि० / 49-22/2022 दिनांक 18.10.2022 द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार दिनांक 18. 11.2022 को जनपद वाराणसी के नगर निगम वाराणसी एवं नगर पंचायत गंगापुर की वार्डवार निर्वाचक नामावली अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गयी है, जो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जोन कार्यालय नगर निगम, कार्यालय नगर पंचायत गंगापुर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में जन सामान्य हेतु निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।