-कोरोना में मेडिकल स्टाफ को दिया गया भोजन
बरेली, 24 अगस्त (देश दीपक गंगवार)। कोरोना काल में के दौरान डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ को ज़िला अस्तपाल में खाना, नाश्ता सप्लाई करने के लिये एक फॉर्म आगे आई थी। जिसमें ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ को भोजन उपलब्ध कराया था। जिसके बाद फर्म कृष्णा इंटरप्राइजेज नें जिला अस्पताल पहुंचकर अपना भुगतान सीएमओ से करने को कहा। भुगतान को लेकर सीएमओ और फर्म के मालिक के साथ काफ़ी गहमागहमी का माहौल रहा। इसके बाद सीएमओ कार्यालय के बाहर स्वास्थ्य विभाग हाए-हाए के नारे भी लगाए गए। वही फर्म के मालिक पुष्पेंद्र शुक्ला का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ नर्स को जो खाना दिया गया था उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है 3 वर्ष हो चुके हैं, 21लाख के भुगतान के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम को भी अवगत करा दिया गया आज जब कृष्णा इंटरप्राइजेज कर्मचारी सीएमओ बरेली से भुगतान के संबंध में मिले तो उन्होंने साफ कहा कि जिस डॉक्टर ने यह आर्डर दिया है वही भुगतान करेगा कोई कितना ही कुछ कर ले मैं भुगतान नहीं करूंगा बताया कि उसने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में डॉक्टर से स्टाफ नर्स को भोजन उपलब्ध कराया भुगतान न होने के कारण फर्म कंगाल हो चुकी है मालिक खुद भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया का कार्य करता है। वही फर्म के मालिक नें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलवीर सिंह को ज्ञापन देकर यह मांग की।