34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

पीलीभीत में कांवड़ियों-ताजिएदारों में बवाल, इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित, 125 लोगों पर मुकदमा 

पीलीभीत (उप्र), (वेब वार्ता)। पीलीभीत (Pilibhit) में बवाल के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पथराव प्रकरण में 125 अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र मे शनिवार को कांवड़ियों और ताजिएदारों आमने-सामने आ गए थे. दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर बवाल हो गया. सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. उपद्रवी मानने को तैयार नहीं थे.

बवाल मामले में दो पुलिसवालों पर गिरी गाज

दोनों तरफ से रुक-रुक कर पत्थरबाजी होती रही. पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया समेत कई पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लगे. उपद्रवियों ने अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने रविवार को बताया कि पूरे मामले की प्राथमिक जांच के बाद जहानाबाद थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार और शाही चौकी प्रभारी आदित्य सिंह को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी.

125 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

उनके अनुसार पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को दी गई है. इसके पूर्व, चौकी प्रभारी की तरफ से शनिवार को रात तक हुए वबाल और पथराव प्रकरण में 125 अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. शनिवार को देर शाम जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली मार्ग पर जमकर बवाल हुआ था. पथराव में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. देर रात तक बरेली राजमार्ग पर उपद्रव होता रहा. बरेली से कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह भी रात को मौके पर पहुंच गए थे. अब बवाल मामले में संबंधित निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles