28.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

UP News : परिवहन मंत्री के निर्देश पर किया जा रहा है पूरे प्रदेश में बस अड्डों का सौंदर्यीकरण

     – कुमार मुकेश –

आगरा क्षेत्र में स्थित बस अड्डों का कायाकल्प योजना के तहत किया गया सौंदर्यीकरण- M D परिवहन निगम

Screenshot 2023 06 25 20 24 53 44 7352322957d4404136654ef4adb64504

लखनऊ/आगरा(वेब वार्ता)- उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में कायाकल्प योजना के तहत आगरा क्षेत्र में वर्तमान माह में वहाँ स्थित बस अड्डों का सौंदर्यीकरण /कायाकल्प किया गया। सौंदर्यीकरण के अंतर्गत आईएसबीटी आगरा पर पूछताछ काउंटर का सौंदर्यीकरण किया गया एवं गमले भी लगवाये गए है।

Screenshot 2023 06 25 20 25 03 06 7352322957d4404136654ef4adb64504

यह जानकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने दी।उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री जी के निर्देशों पर बस स्टेशनों का निरंतर सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपदों में स्थित वस स्टेशनों में से किसी एक को इसके अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईदगाह बस स्टेशन पर रीजनल ड्राइवर ट्रेनिंग एंड कांउसलिग सेंटर खुलवाया गया है। ईदगाह, ताज, वाह एवं मथुरा डिपो कार्यशाला में समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गई है।

Screenshot 2023 06 25 20 25 43 67 7352322957d4404136654ef4adb64504

एम०डी० ने बताया कि भूतेश्वर बस स्टेशन पर यात्रियों हेतु शौचालय एवं टॉयलेट की उत्तम सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण पूर्ण कराकर जिला अधिकारी मथुरा एवं प्रथम नागरिक मथुरा द्वारा अभी हाल में इसका लोकार्पण भी कराया जा चुका है।

एम डी परिवहन निगम ने बताया कि बस स्टेशनों पर यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो,इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लगातार कार्य कर रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में यात्रियों को सुविधाजनक एवं सरल यात्रा के साथ-साथ बस अड्डे साफ सुथरा एवं स्वच्छ मिले, इसके लिए निरंतर कार्य हो रहे है। सभी बस अड्डों का एक- एक करके सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बहुत से बस अड्डों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। रह गए बस अड्डों का भी जल्द सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles