जलालाबाद क्षेत्र के गांव धियारिया संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव कमरे के छज्जे के कुंडे में लटका मिला ,परिजनों ने पुलिस के आने पहले कुंडे से उतारा । मृतका के पिता ने दामाद पर परेशान करने का लगाया आरोप । पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
शाहजहांपुर(वेबवार्ता)- जलालाबाद आज सुबह मीना पत्नी ब्रज किशोर निबासी ग्राम धीयरिया ने कमरे के छज्जे के कुंडे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । परिवार के लोगो ने शव को पुलिस के पहुचने से पहले ने शब को कुण्डे से नीचे उतार लिया था। मृतका के पिता सुरेश बर्मा ग्राम नगरिया थाना तिलहर ने मृतका के पति ब्रज किशोर के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई है ।रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दामाद शराब पीकर आये दिन मारपीट ब परेशान करता था।
बीती रात भी उसके साथ मारपीट की थी इसी से क्षुब्द होकर उसने आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना जब उनको नही ढ़ी गयी, गांव बालो ने सूचना दी कि तुम्हारी बेटी की म्रत्यु हो गई ।उन्ही ही सूचना पर हम लोग पहुचे गाँव पहुँचे ।
मृतका के तीन बच्चे हैं । बड़ी बेटी नंदिनी 7 बर्ष , बेटा अभिनव 5 बर्ष सबसे छोटी बेटी वैष्णवी 1 बर्ष है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया ।
मृतका का पति पहले डॉ लाल राम कुशवाहा के यहाँ पर कम्पाउंड्री किया करता था। पांच साल पहले उसने जलालाबाद कटरा स्टेट हाइवे ग्राम मालूपुर के निकट खोखा रख लिया और डॉक्टरी करने लगा ।
कोतवाल प्रवीन सोलंकी ने बताया महिला का शव उसके घर से मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। म्रतक के पिता की तहरीर के आधार पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।