ललितपुर, 08 सितंबर (आलोक चातुर्वेदी)। पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर व क्षेत्राधिकार महरौनी के पर्यवेक्षण में थाना महरौनी स्वाट व सर्विलास की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बानपुर रोड पर ग्राम पड़वा से दो अभियुक्त जिनके नाम क्रमशः विवेक कुमार यादव निवासी भुजोंद थाना मौठ एवं अनिल कुमार सोनी निवासी भटीपुरा थाना महोबा जो की एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी-93-बीक्यू-2596 से जा रहे थे क्षेत्राधिकार महरौनी द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवकों से 64.585 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी मार्केट कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।