शाहजहांपुर। लावारिस पशुओं से परेशान किसानों को पीआरवी बुलानी पड़ी। पुलिस ने काफी देर तक किसानों को समझाया, तब कहीं किसान शांत हुए। कलान के खजुरी गांव में बड़ी संख्या में छुट्टा पशु हैं। छुट्टा पशु फसलों को उजाड़ रहे हैं। छुट्टा पशुओं का आतंक इस कदर क्षेत्र में व्याप्त है कि लोगों का रात का सोना भी हराम हो गया है। दिन में किसान खेतों पर रहता ही था, लेकिन अब किसान बराबर रात की ड्यूटी भी अपनी फसल की रखवाली करने में लगा देता है।आरोप है कि लोग दूध निकालने के बाद गाय छोड़ देते हैं। जानवरों से परेशान अर्जुन सिंह, हीरालाल, रणधीर सिंह, सत्यपाल सिंह, अंचल सिंह, भूरे सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह ने डायल 112 को काल कर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने लोगों से अपील की और कहा कि जिन लोगों ने गायों को छोड़ रखा है वह लोग अपनी अपनी गाय बांध लें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।