– युवाओं में देश के प्रति सकारात्मक भावना जागृत होती : विनय जायसवाल
कुशीनगर, 11 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 75वीं वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अखिल भारतीय कार्यक्रम के बीच वृहस्पतिवार को नगरपालिका परिषद पडरौना में अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा रन यात्रा निकाली गई। नपा द्वारा तिरंगा रन कार्यक्रम का आयोजन स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूली छात्र छात्राओं के सहयोग से रामकोला रोड स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज से शुरू होते हुए सुभाष चौक, कोतवाली रोड, तिलक चौक, मेन रोड, साहबगंज, तुरहा टोली, धर्मशाला रोड होते हुए पुनः हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज में समाप्त हुई।
यात्रा के दौरान पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल के आवास पर रैली में शामिल सभी लोगों पर पुष्पवर्षा भी की गई साथ ही पालिका द्वारा नपा कार्यालय के सामने लस्सी, छाछ, शीतल जल व मिष्ठान की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल सांसद कुशीनगर विजय दुबे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं में देश के प्रति सकारात्मक भावना जागृत होती है साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें शाबाशी भी दी। नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने अपने सम्बोधन में बताया कि नपा द्वारा इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य लोगों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम त्योहार स्वरूप मनाए जाने के प्रति व्यापक जनसहभागिता लाने के लिए था। 11 से 17 तारीख तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह को राष्ट्रीय त्योहार बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भारत और उत्तरप्रदेश अपने स्वर्णिम दौर में है।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से एडीएम कुशीनगर देवीदयाल वर्मा, एपीएन न्यूज़ के संस्थापक विनय राय, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा पाण्डेय, ईओ सन्तराम सरोज, दिनेश तिवारी, सभासदगण राकेश मद्धेशिया, सुभाष सोनी, सोनू यादव, राजकुमार चौरसिया, सुरेश चौरसिया, अतुल मिश्र, चन्दन जायसवाल, रामाश्रय गौतम, रत्नेश गुप्त, हनुमान विद्यालय प्रबन्धक मनोज शर्मा, प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद साहा, विपिन बिहारी मिश्र, मानस मिश्र, बृजेश शर्मा अभय मारोदिया, श्याम साहा, नीरज मिश्र, भरत चौधरी, आलोक विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, गौतम गुप्ता, रोहन विश्वकर्मा, अमित तिवारी कुन्दन सिंह, अभय तिवारी, मंथन सिंह, विशाल श्रीवास्तव, नवेन्दु गिरि, नन्हे पाण्डेय, गौरव चौबे अमित जायसवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, अमन मोदनवाल सहित नपाकर्मी व हजारों की संख्या में नगरवासी व स्कूल के बच्चे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।