लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता)- पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में सुगम व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.03.2023 को यातायात प्रभारी, चिरंजीव मोहन द्वारा लखीमपुर खीरी के नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी, संजय कुमार से शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुलाकात की गई। इस दौरान शहर में चल रहे ई-रिक्शा के रूट निर्धारण, किराया निर्धारण व उनकी नंबरिंग करने तथा संकटा देवी चैराहे पर ट्रैफिक सिगनल व फुटपाथ तैयार करने के संबध में वार्ता की गयी। वार्ता के अनुसार जल्द ही नगर पालिका द्वारा संकटा देवी पर ट्रैफिक सिगनल लगाया जाएगा तथा एक कमेटी का गठन करते हुए जल्द ही ई-रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण, किराया निर्धारण व उनके नंबरिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। ई-रिक्शा के रूट व किराया निर्धारण हेतु ई-रिक्शा चालकों को भी आमंत्रित किया जायेगा।