कुशीनगर, 17 सितंबर (ममता तिवारी)। कुशीनगर में दोपहर बाद में आई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। लेकिन बारिश के साथ आई आकाशीय आफत में पांच लोगों ने अपनी जान गवां दी। आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिला, एक पुरुष और एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जिले की तीन अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पांच की मौत हुई। जिसमे नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचपेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिला की मौत हुई। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 वर्षीय एक बच्चे ने अपनी जान गवा दिया। तीसरी घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के बांक खास से सामने आई, जिससे आकाशी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना को लेकर सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने जनपद कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। दिवंगतों के परिजनों को ₹ममकी राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस आपदा में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।