लखीमपुर खीरी, 19 सितंबर (शिवम वर्मा)। पलिया के एक होटल मालिक से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पलिया पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन, सिम समेत अवैध असलहे भी बरामद किए हैं।
सीओ आदित्य कुमार ने बताया कि करीब एक माह पूर्व किसी फोन से होटल स्लीप इन के मालिक प्रेम सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। करीब दस दिन पहले आरोपियों का होटल मालिक के पास फिर फोन आया और रंगदारी न देने पर उनके बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई। इस पर प्रेम सिंह दोबारा पुलिस के पास पहुंचे।
मामला गंभीर देखते हुए एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने अपनी तफ्तीश के दौरान तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम रविंदर उर्फ मंगा निवासी बसंतापुर पलिया, रूपेंद्र उर्फ रिंकू निवासी जसनगर थाना तिकुनिया व विक्की कश्यप निवासी मोहल्ला टेहरा शहरी थाना पलिया का होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम व एक अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, यह तीनों आरोपी इसी तरह से रंगदारी मांगने का काम करते थे। इन पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। दो आरोपियों के खिलाफ नौ साल पहले पेट्रोल पंप से 10 लाख रुपये की लूट का मुकदमा भी लिखा हुआ है।
होटल संचालक के बाद प्रमुख लोग थे निशाने पर, चोरी का सिम करते थे इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि आरोपियों ने प्रेम सिंह के साथ साथ भीरा के विवेकानंद एकेडमी स्कूल के प्रबंधक अमनदीप सिंह को भी फोन कर रंगदारी मांगी थी। इन तीनों के पास व्यापारियों और अन्य लोगों के नामों की लिस्ट भी थी, जिसके हिसाब से वह रंगदारी मांगने का काम कर रहे थे। आरोपी चोरी का मोबाइल और सिम का प्रयोग करते थे। जब मोबाइल का इस्तेमाल करना होता था तब उसको ऑन कर लेते थे और फोन करने के बाद दोबारा से मोबाइल से सिम निकालकर उसको कहीं दूसरे ठिकाने पर छिपा देते थे।
21 हजार होटल मालिक और 15 हजार एसपी ने दिया इनाम : खुलासा करने वाली टीम को होटल मालिक प्रेम सिंह ने अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचकर 21 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसपी गणेश प्रसाद साहा की तरफ से भी 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।