गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला में चोरी से दहशत
गौराबादशाहपुर,जौनपुर(वेबवार्ता)-गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला मोहल्ले में बुधवार की रात चोर तनवीर हसन के घर से नकदी व जेवर समेत दस लाख से अधिक का सामान उठा ले गये। परिजनों को चोरी का पता सुबह उठने पर चला। घर से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक भी खड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच की। चोर घर के पीछे से बाउंड्रीवाल पर चढ़कर घुसे और कमरे के खिड़की में लगे लोहे की जाली काटकर कमरे से बक्से व अटैची में रखा 65 हजार रुपये नकद, सोने व चांदी के जेवर और कीमती कपड़े भी उठा ले गये। भुक्तभोगी के अनुसार करीब दस लाख की चोरी हुई है। चोर पीछे वाले दरवाजे की कुंडी काटकर घर से बाहर निकल गये। परिवार के लोग घर के आगे वाले कमरे में सो रहे थे।