बानपुर/ललितपुर, (आलोक चतुर्वेदी)। राम जानकारी मंदिर का ताला तोड़कर बृहस्पतिवार की रात को चोर यहां से राम, सीता, लक्ष्मण, गुरुड की मूर्ति सहित सोने का मुकुट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर सीओ महरौनी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मंदिर में चोरी की घटना होने से पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था के किए जा रहे दावे की पोल खुल गई।
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम खाकरौन में राम जानकी का पुराना मंदिर है। मंदिर में श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण सहित अन्य भगवानों की मूर्तियां स्थापित थी। मंदिर में गांव के लोग प्रतिदिन मंदिर जाकर पूजा अर्चन करते हैं साथ ही त्यौहार पर भजन कीर्तन सहित भजन संध्या करते हैं। मंदिर के संचालन के लिए गांव के लोगों ने एक समिति बनाई हुई है। मंदिर में पूजा अर्चना और आरती के लिए पुजारी है। बृहस्पतिवार की रात को मंदिर के पुजारी पूजा व आरती करने के बाद प्रतिदिन की भांति कपाट बंद करके अपने घर चले गए थे।
शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग मंदिर पहुंचे तो यहां का नजारा देखकर दंग रह गए। मंदिर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और मंदिर में रखी मूर्तियां, सोने के मुकुट, वाद्य यंत्र, घंटा, चांदी के छत्र सहित अन्य सामान गायब थे। रात को चोरों ने मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर यहां चोरी वारदात को अंजाम दिया था। मंदिर में रखी मूर्ति सहित अन्य सामान गायब होने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को मिलने पर भारी संख्या में लोग मंदिर में एकत्रित हो गए। चोरी होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह सहित थाना बानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मंदिर में हुई चोरी की वारदात से थाना बानपुर पुलिस के रात को किए जाने वाले गश्त के दावों की पोल खुल गई है। ग्रामीणों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
मंदिर से मूर्तियों सहित यह सामान चुरा ले गए चोर
मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद ने बताया कि चोर मंदिर में रखी पीतल की श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और गरुड़ की मूर्ति व सोने के मुकुट, चांदी की तीन छतरी, सीता माता की एक सोने की पहनी हुई नथ, चांदी की थाली, दस किलोग्राम वजन के दो पीतल के घंटा, एक पांच किलोग्राम का घंटा, दानपेटी, वाद्य यंत्र, हारमोनियम, ढोल, झालर चोर चुराकर ले गए।
एसपी ने चोरी के खुलासे के लिए टीमों का किया गठन
मंदिर में मूर्ति सहित जेवरात व अन्य सामान चोरी करने वाले चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी, सर्विलास सहित महरौनी सर्किल क्षेत्र के छह उपनिरीक्षकों की एक टीम को गठित कर दिया है। सभी टीमों को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।
थाना बानपुर के ग्राम खाकरौन में राम जानकारी मंदिर से मूर्तियां, जेवरात सहित अन्य सामान चोरी की घटना सामने आई है। चोरों को पकड़ने और घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों को गठित कर दिया गया है। चोरों को लेकर कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे है। जल्द ही मंदिर चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
-मोहम्मद मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक