लखनऊ, (वेब वार्ता)। खुर्रमनगर से मुंशीपुलिया तक फ्लाई ओवर निर्माण के चलते 7 अक्तूबर की सुबह से 9 अक्तूबर की सुबह तक गर्डर रखा जाएगा। इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एनएस डिवीजन के अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता की ओर से डीसीपी ट्रैफिक को चिट्ठी भेजकर तीन दिनों तक वाहनों के डायवर्जन करने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक की ओर से डायवर्जन प्लान खुर्रम नगर से मुंशी पुलिया के बीच जारी किया गया। सीतापुर रोड और कुर्सी रोड से आने वाले वाहन टेढ़ीपुलिया के रास्ते मामा चौराहा होकर चर्च रोड के रास्ते रहीमनगर या महानगर जा सकेंगे। टेढ़ी पुलिया से खुर्रमनगर आने वाले पिकनिक स्पॉट, स्वर्ण जयंती पार्क के रास्ते मुंशीपुलिया पुलिया पहुंच सकेंगे। कुकरैल बंधा रोड से भी जा सकेंगे।