कुशीनगर, (ममता तिवारी)। दुदही का ऋतिक जायसवाल फेसबुक, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो बनाकर पचास हजार रुपये महीना कमा रहा है। सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर कुल मिलाकर उसके दस लाख फालोवर हो गए हैं। यू ट्यूब पर साढ़े छह लाख, फेसबुक पर ढाई लाख और इंस्टा पर डेढ़ लाख फालोवर हैं। एक लाख फालोवर पूरे होने पर यू ट्यूब ने उसे सिल्वर बटन अवार्ड भेजा है। खुद की कमाई से उसने अपना नया मकान बनवा लिया है।
गरीबी में परिवार का जीवन यापन करता देख कम उम्र में ही जिम्मेदारी उठा लेने वाले ऋतिक जायसवाल उम्र 20 वर्ष ने अपने पिता की चाय की दुकान में हाथ बटाने के साथ ही ठेले पर बिरयानी बेचना शुरू कर दिया। इसी दौरान सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता ने उसे रिल्स बनाने की तरफ मोड़ दिया। शुरू में ऋतिक को झिझक हुई लेकिन एक बार जब उसने इस और कदम बढ़ाया तो उसे खूब लाइक मिलने शुरू हो गए।
उसके गुटखा, शराब के नुकसान वाले वीडियो और रील्स लोगों ने खूब पसंद किए। हालांकि ज्यादातर ऋतिक फनी रील्स ही बनाता है। 2018 से सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखने वाले ऋतिक ने एक साल से बिरयानी का ठेला लगाना बंद कर दिया है। ऋतिक के पिता दुदही स्थित आदर्श एंग्लो इंटर कालेज के निकट किराए के मकान में चाय बेचते हैं। कुल चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई पूरी तरह दिव्यांग है जबकि दूसरे नंबर का ऋतिक है। शेष दो छोटे भाई और एक छोटी बहन पढ़ाई करते हैं।
ऋतिक बताता है कि स्नातक दूसरे वर्ष की पढ़ाई के साथ ही वह रील्स भी बनाता है। इसमें उसके दोस्त भी उसकी मदद करते हैं। यू ट्यूब पर उसके छह लाख चालीस हजार, फेसबुक पर ढाई लाख और इंस्टा पर एक लाख साठ हजार फालोवर हैं। इन सबसे ऋतिक महीने में पचास हजार रुपये से कुछ अधिक की आय कर लेता है। यू ट्यूब पर एक लाख फालोवर पूरे होने पर उसे सिल्वर बटन अवार्ड भी मिल चुका है। उसका लक्ष्य गोल्डन बटन अवार्ड पाने का है। रील्स की कमाई और पिता की कमाई जोड़कर ऋतिक के परिवार ने अब पक्का मकान बनवा लिया है। बीते 27 जनवरी को गृह प्रवेश कार्यक्रम होने के बाद ऋतिक का पूरा परिवार बेहद खुश है।