जलालाबाद। शिव बारात देखकर घर लौट रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर खेत मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार रात रामलीला कमेटी द्वारा शिव बारात निकाली गई थी। काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। ग्राम रुस्तमपुर के मौजा ढकियाइन निवासी राजबहादुर का 20 वर्षीय बेटा संतदेव बरात देखकर वापस घर लौट रहा था। करीब 11:30 बजे वह अपने गांव के लिए ढकियाइन तालाब में बन रहे पुल से होकर निकला। इसी दौरान खेत में लगे कटीले तार को छूते ही उसके करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथियों ने उसे देख शोर मचाया। परिवार के लोग संतदेव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। मृतक के पिता राजबहादुर ने थाने में तहरीर दी। बताया कि गांव से लगे खेत में चारों तरफ कटीले तार लगा रखे है। खंभे से एक कटिया डालकर तार जोड़ दिया गया था। जिससे करंट आ रहा था। जिसकी चपेट में आने से बेटे की मौत हो गई। इस संबंध में खेत मालिक ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी नहीं है। खेत बटाईदार को उठा रखा है। वही, कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के सुनील के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।