बरेली, 08 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। मनमोहक झाकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा जिसमें कैंट विधायक के द्वारा सभी भगवान के स्वरूपो (झांकियों) का पूजन कर आरती की गई। वही इससे पहले मौर्य मंदिर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार कैंट विधायक संजीव अग्रवाल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के द्वारा पूजन कर आरती की गई। प्राचीन परम्पराओं के अनुसार शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में बच्चों की सुंदर-सुंदर स्वरूप की झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर शोभायात्रा में दिनेश गुप्ता, राम बहादुर मौर्य पार्षद चंगमल मौर्य अजय रत्नाकर चंद्रपाल राठौर राजेश पटेल अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया सूर्यकान्त मौर्य बृजेश मिश्रा हर्षित गुप्ता उपस्थित रहे।