– कुमार मुकेश –
अयोध्या(वेबवार्ता)- आयुक्त श्री नवदीप रिणवा ने जल जीवन मिशन योजना की आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं सहित समस्त अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिया कि एक-एक कार्य बिंदुओं की समस्या के मूल में जाएं जिससे अपेक्षित कार्य प्रगति क्यों नहीं है, उसकी जानकारी हो सके व समाधान भी सुनिश्चित करें तथा सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर जिलास्तर पर सफ्ताहिक बैठक कर समस्याओं का तत्काल निराकरण कराये व कार्यदायी संस्थाओ द्वारा कराये जा रहे कार्यो का नियमित समीक्षा भी कराए। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जो आम जन की सुविधाओं से जुड़ी है। इस योजना के तहत पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही कदापि नहीं होनी चाहिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविंद चंद्र जैन, मंडल के सभी जिलों के जल निगम के अधिशासी अभियंतागण तथा कार्यदायी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।