फिरोजाबाद, 10 सितंबर (द्विजेन्द्र शर्मा)। नगर के थाना उत्तर क्षेत्र के तहत मोहल्ला एलानी नगर निवासी नरेश जो किसी कारखाने में काम करता है उसी के दोस्त ही शनिवार की रात में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दोस्त के घर का कीमती सामान समेट कर फरार हो गया है। रविवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरे दोस्त की तलाश शुरू कर दी है। नगर के थाना उत्तर क्षेत्र कै मौहल्ला एलानी नगर में भूरा सिंह का पुत्र नरेश अपने परिवार के साथ रहता है रविवार को सुबह पड़ोसियों ने उनके मकान के दरवाजे खुले देखकर किसी अनहोनी की आशंका से घर में घुसकर देखा तो पूरा परिवार बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर नरेश उसकी पत्नी और बेहोश पुत्री को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान नरेश की पुत्री नीतू ने होश आने पर पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात में उसके पिता नरेश का दोस्त मोनू कोल्ड ड्रिंक और केक घर पर लेकर आया था मोनू ने बताया कि उसके बेटे का जन्मदिन है इस खुशी में हो यह लाया है और उसने जबर्दस्ती सभी लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई और केक खिलाया था। उसके बाद उन्हें कोई जानकारी नहीं क्योंकि उसके पीने के बाद ही वह सभी लोग बेहोश हो गए थे। घर में दो मोबाइल फोन और संदूक से कीमती सामान गायब वताया गया है। पुलिस ने मोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीम लगा दी है।