30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

जिलाधिकारी ललितपुर के प्रयास से शहर की खूबसूरती में लगेंगे चार-चाँद

ललितपुर, 13 सितंबर (आलोक चतुर्वेदी)। बुधवार अलसुबह जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कलैक्शन, सेग्रीगेशन, सुचारू रूप से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये।

वार्ड नंबर 20 तालाबपुरा प्र. सुम्मेरा तालाब परिधि अन्तर्गत 05 सीट यूरिन्लस, 05 सीट सार्वजनिक शौचालय, 100-100 मीटर के अन्तराल पर लिटरबिन/डस्टबिन, शौचालय साईनबोर्ड, वाल पेटिंग द्वारा कूड़ा न फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार, तालाब के आस-पास घास की सफाई, 500-500 मीटर के अन्तराल पर शेड सहित सिटिंग चेयर लगाये जाने के निर्देश दिये।

वार्ड नंबर 18 नझाई बाजार करमाबाई पार्क के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जल भराव का निस्तारण, पार्क के परिधि में बने शौचालय से पार्क की ओर आमजन को आने-जाने की सुविधा, घास की सफाई करवाये जाने का कार्य, चन्द्रशेखर उद्यान पार्क में जल भराव का निस्तारण, घास की सफाई, शौचालय एवं मूत्रालय की सफाई एवं दरवाजों की मरम्मत का कार्य करवाये जाने व चन्द्रशेखर उद्यान पार्क के आस-पास अतिक्रमण हटवाये जाने एवं पार्क की व्यायाम शाला के आसपास समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये।

वार्ड नंबर 06 रामनगर स्थित ट्रिंचिंग ग्राउण्ड के निरीक्षण में अति शीघ्र लेगेसी वेस्ट/कूड़ा-कचरा के निस्तारण, एमआरएफ पर विद्युत व्यवस्था के सुचारू रूप से एमआरएफ/कूड़ा निस्तारण केन्द्र के संचालन एवं आवारा पशुओं को पकड़वा कर ग्राम दैलवारा स्थित गौ-शाला में भेजने के निर्देश दिये गए। साथ ही मृत जनवारों के निस्तारण के लिए कारकस प्लान्ट बनवाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पशु पालको का रजिस्ट्रेशन करवाकर उनसे शुल्क वसूल किया जाये।

जल निगम द्वारा पेयजल की व्यवस्था हेतु इन्टैक वैल पर विधुतीकरण एवं बीच में अधूरी पड़ी पाईप लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि गोविन्द सागर डैम के पास स्थित शराब अड्डे को समाप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिविल लाइन स्थित सेल्फीप्वाईट-आई लव ललितपुर की लाईट सही करवाने एवं आवारा कुत्तों को पकड़कर बनध्या करण करवाने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के समय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निहालचन्द्र, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान शिवराम वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles