आलोक चतुर्वेदी की रिपोर्ट
ललितपुर, 26 जून (वेब वार्ता)। विद्युत विभाग में उपभोक्ताओं का शोषण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सूचना के बाद भी नहीं हटाया जा रहा भ्रष्टाचार के आरोपी संविदा कर्मी को। ताजा मामले में शिकायतकर्ता रामसेवक साहू निवासी ग्राम मगरपुर हाल निवासी ग्राम बिरधा थाना कोतवाली ललितपुर ने जिलाधिकारी ललितपुर को शिकायत पत्र देकर विद्युत कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मी शैलेंद्र सोलंकी पर बिल जमा करने के नाम पर लगाए डेढ़ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। उक्त संविदा कर्मी को पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया था। उक्त संविदा कर्मी पर भोले भाले लोगों से पैसा लेकर बिल कम करवाने के नाम पर और बिल भरने के नाम पर पैसे हड़पने के कई आरोप लग चुके है।