लखीमपुर खीरी, 05 सितंबर (शिवम वर्मा)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी में मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मोहम्मदी खीरी ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में बताते हुए भैया/बहनों से कड़ी मेहनत व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के भैया/बहनों ने सभी कक्षाओं में टीचिंग करके व उपहार भेंट कर शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के व्यवस्थापक गुलशन कुमार भसीन, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार रस्तोगी, नरेन्द्र मेहरोत्रा व जितेंद्र ने विद्यालय द्वारा दिया गया उपहार सभी शिक्षकों को भेंट किया।