25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

Shahjahan Pur News:  मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

  मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएंजिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी का जवाब तलब करने के दिए निर्देश
शाहजहांपुर (वेबवार्ता)- उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने  कार्यालय कक्ष, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, पीएमएमवीवी सेल, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अभिलेखों को व्यवस्थित एवं अद्यतन रखा जाय तथा सभी पंजिकाओ पर पृष्ठांकन कराते हुए उन्हें प्रमाणित कराया जाय। आरबीएसके में सुधार हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। आशा का भुगतान समय से कराए जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दवा वितरण/स्टॉक पंजिका में पृष्ठांकन न पाए जाने एवं  अन्य कमियां पाए जाने पर आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी का जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं के स्टॉक का सत्यापन एसीएमओ की टीम के माध्यम से कराते हुए आख्या प्रस्तुत करें। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निष्प्रयोज्य अलमारियों एवं अन्य सामग्री को तत्काल नियमानुसार निस्तारित कराए जाने के निर्देश भी दिए।  उन्होंने कहा कि परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो, यह सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की छत की मरम्मत कराए जाने, अलमारियों की रंगाई पुताई आदि सुनिश्चित कराए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण अवश्य करें, जिससे व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में अव्यवस्था मिलने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सुधार हेतु चेतावनी देते हुए जवाब तलब भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अलमारियों पर उनमें रखे गए रिकार्ड का विवरण अवश्य दर्ज कराया जाय तथा सभी रिकार्ड अद्यतन रखे जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यालय में समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय, जिससे जनता को कोई असुविधा ना हो।
दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र समय से जारी कराए हेतु किया निर्देशित
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने से संबंधित पटल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पटल पर मौजूद कर्मचारियों से लंबित प्रकरणों के विषय में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र से संबंधित विवरण कंप्यूटर में एक्सेल प्रारूप पर दर्ज किए जाए जिससे लेजर की खोज करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में कोई भी विलम्ब न हो, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने वहां पर मौजूद दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों से वार्ता भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि सेल में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाय, जिससे प्रमाण पत्र जारी होने में कोई भी विलम्ब न हो। डीआईसी मैनेजर को व्यवस्थाओं को ठीक किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.के.गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles