28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

शाहजहांपुर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

शाहजहांपुर, 15 अगस्त (राम निवास शर्मा)। शाहजहांपुर जिले में आजादी का जश्न हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया गया एवं पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्त्रि पत्र/प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा सभी को संकल्प पत्र पढ़कर भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को उपहार व मिष्ठान वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी। जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles