फौजी ओम प्रकाश को लम्भुआ व लालजी बौद्ध को धनपतगंज और दिनेश निषाद को भदैयाँ ब्लॉक का मोस्ट प्रमुख नियुक्त किया गया
मीटिंग में मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई
सुलतानपुर(वेबवार्ता)- मोस्ट कार्यालय निषाद भवन विनोवापुरी, सुलतानपुर में आगामी 03 जनवरी को माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर तिकोनिया पार्क में आयोजित मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह के तैयारी की समीक्षा की गई तथा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मोस्ट पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।
मीटिंग में सीमा बौद्ध को मोस्ट कल्याण संस्थान सुलतानपुर का जिला संयोजक (महिला विंग) नियुक्त किया गया तथा फौजी ओम प्रकाश को लम्भुआ और लालजी बौद्ध को धनपतगंज तथा दिनेश निषाद को भदैयाँ ब्लाक का मोस्ट प्रमुख नियुक्त किया गया।

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी”, मोस्ट उप निदेशक राज कुमार गौतम, संतराम निषाद (सीनियर टेक्नीशियन), शिक्षक राजेश कुमार कनौजिया, मोस्ट सह संयोजक राकेश कुमार निषाद, सह संयोजक अमृतलाल निषाद, अंशू निषाद, सुरेश कुमार बौद्ध, अर्जुन कुमार बौद्ध, जय प्रकाश निषाद, केशवती, शिक्षक अली फहमी, सुनील निषाद सहित आदि मोस्ट समर्थक उपस्थित रहे।