बलुआ में धर्मेंद्र व बब्लू निषाद के संरक्षण में खोली गई निःशुल्क मोस्ट पाठशाला
सुलतानपुर(वेबवार्ता)- विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत बलुआ निषाद नगर (करौंदिया देहात) में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला खोली गई, जिसके संस्थापक धर्मेंद्र निषाद व बब्लू निषाद और उक्त पाठशाला का संचालन रविन्द्र निषाद व विकास निषाद द्वारा किया जाएगा।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि सभी व्यक्तियों को सामाजिक समस्याओं के समाधान व स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में कार्य व प्रयास करना चाहिए, आज दोहरी शिक्षा व्यवस्था के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की कमजोरी सबसे बड़ी समस्या बन गयी है जिसके सुधार व समाधान के लिए सभी सामाजिक व्यक्तियों द्वारा कार्य व प्रयास किया जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा में ही सामाजिक समस्याओं का समाधान निहित है।
मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव ने बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयास में सहयोग के लिए सच्चे समाज सेवियों को आगे आने की अपील की।
इस मौके पर सोनू विश्वकर्मा, शिवम निषाद, विकास निषाद, सोनू निषाद, विपिन निषाद, सुग्रीव निषाद, अनिल निषाद, सहज राम निषाद, अखिलेश निषाद, अंकित निषाद, राम निषाद, संतोष कुमार, श्रवण, अनिल, गयादीन, अरुण निषाद, सुनीता निषाद, मंगल निषाद, राज निषाद, अमित निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे