कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की मोस्ट प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई वार्ता के अनुक्रम में 2 मई का महाप्रदर्शन स्थगित
सुलतानपुर(वेब वार्ता)- दिनाँक 29-04-2023 को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार सुलतानपुर में जिला प्रशासन व मोस्ट प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के अनुक्रम में जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के बाद मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा की गई मांगों को पूरा कराने के वचन के अनुक्रम में आगामी 02 मई का महाप्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर आदि ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा शोषितों, पीड़ितों, हक वंचितों को न्याय दिलाने की माँग को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन की जरूरत नहीं है। शासन-प्रशासन से शीघ्र ही पीड़ितों को न्याय दिला दिया जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि महाप्रदर्शन कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है यदि यथासम्भव शीघ्र-अतिशीघ्र पीड़ितों, हक वंचितों को न्याय नहीं मिल जाता तो मोस्ट समाज महाप्रदर्शन के लिए तैयार रहेगा।
मोस्ट संरक्षक व पूर्व विधायक सफदर रजा ने जिला प्रशासन को हिदायत दी कि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल जाय तो मोस्ट को महाप्रदर्शन करने की जरूरत ही न पड़े।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन से वार्ता में मोस्ट प्रतिनिधि मंडल में सदस्य जिला पंचायत हंसराज यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत छोटेलाल निषाद, रविकांत निषाद, फौजी संतोष सोनकर, राम उजागिर यादव, अमृतलाल निषाद, राकेश निषाद, जिला संयोजक (महिला विंग) सीमा बौद्ध, एड. आनंद निषाद, सरदार भीम, राम गणेश बौद्ध, लालजी बौद्ध, विवेक कुमार, एड. जय रतन बौद्ध, त्रिवेणी प्रसाद कनौजिया, एड. टी.डी. गौतम, मोस्ट संरक्षक से.नि. एडीओ भारत राम, से.नि. लेखाकार राम जतन बौद्ध, बाबू रज्जन प्रसाद, शिक्षक राजेश कनौजिया, शिक्षक एनडी विद्रोही, सन्तराम निषाद, आलिफ फहमी, राम सजीवन निषाद, अमित बौद्ध, रोहित निषाद, प्रधान बेचू प्रजापति, प्रधान शिव कुमार निषाद, प्रधान गुड्डू यादव, प्रधान रवि कुमार निषाद, प्रधान दिनेश निषाद, सत्य प्रकाश निषाद, गंगाराम निषाद, गीता पाल, केश कुमारी निषाद सहित सैकड़ों मोस्ट चिंतक शामिल रहे।