सुलतानपुर(वेबवर्ता)- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ प्रेक्षक महोदय राजाराम द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा उनके पहुंचने की जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक महोदय द्वारा समय से पोलिंग पार्टियों के सकुशल पहुंचने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात प्रेक्षक द्वारा ब्लॉक परिसर कादीपुर पहुंचकर नगर पंचायत कादीपुर व नगर पंचायत दोस्तपुर से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति व पोलिंग बूथ पर पहुंचने का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने तहसील परिसर लंभुआ पहुंचकर नगर पंचायत लंभुआ व नगर पंचायत कोइरीपुर से संबंधित पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया तथा नगरी निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।