– कुमार मुकेश –
सुलतानपुर(वेबवार्ता)- मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला कारागार में विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में 05 पत्रावली चिन्हित किये गये थे, जिनमें से सुश्री निधि यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 02 पत्रावली का निस्तारण किया गया। शुक्रवार को जिला कारागार में विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में 03 पत्रावली चिन्हित किये गये।
मा0 राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार 13 अगस्त, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्रीमती रचना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर द्वारा शुक्रवार को जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी के समस्त थानों के पैरोकारों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में श्री बटेश्वर कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर उपस्थित रहे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त थानों के पैरोकारों को समय से उपस्थित होकर अपने-अपने थानें एवं न्यायालय से सम्बन्धित नोटिस प्राप्त करे तथा उनका तामीला अन्दर दो दिवस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं तामीला के बावत् नोटिस लेने व वावसी सम्बन्धी रजिस्टर की रख रखाव प्रतिदिन सुचारू रूप से करते रहेंगे एवं समस्त मजिस्ट्रेट से अवलोकित कराते रहेंगे।
मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा पीठासीन अधिकारी मा0 श्री राकेश कुमार त्रिपाठी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मोटर दुर्घटना इन्श्योरेन्स एवं बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। मा0 राकेश कुमार त्रिपाठी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण सुलतानपुर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त इन्श्योरेन्स एवं बीमा सम्बन्धी अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं व वादकारियों को 13 अगस्त, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने एवं अधिक से अधिक वादों को नियत कराये जाने की अपेक्षा की गयी तथा नोटिसों के तामिला से सम्बन्धित विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री बटेश्वर कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर उपस्थित रहे।