27.1 C
New Delhi
Monday, March 27, 2023

Sultanpur News: जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल दोस्तपुर-I  का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम व सीडीओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय अखण्डनगर में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का किया गया निरीक्षण

सुलतानपुर(वेबवार्ता)-  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को विकास खण्ड दोस्तपुर में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल दोस्तपुर-I  व ग्राम पंचायत वनगवॉडीह में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर अखण्डनगर में मनरेगा के तहत कराये जा रहे बाउण्ड्रीवाल निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन (मानचित्र), साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई (मिड्डे मील) आदि का जायजा लिया गया।

2 10 2 8 2 6
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई शिक्षक/शिक्षिकाएं अनुपस्थित पायी गयी, जिनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया तथा कक्षा में स्वयं छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी/मानचित्र, गणित व विज्ञान का अध्ययन कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के रसोई का जायजा लिया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा भोजन को चख कर गुणवत्ता परखी गयी, जो संतोष जनक पायी गयी। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

2 7 2 2 2 4
तत्पश्चात जिलाधिकारी ग्राम पंचायत वनगवॉडीह में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर अखण्डनगर में मनरेगा के तहत कराये जा रहे बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जॉचा परखा गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles