सुलतानपुर (वेबवार्ता)- उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 प्रसाद ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/मण्डलायुक्त, गोरखपुर द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम 31 (3) के अनुसरण में प्रथम पुनः प्रकाशन दिनांक 15.10.2022 को कर दिया गया है, उक्त वर्णित सम्बन्धित खण्ड स्नातक निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत होने हेतु अर्ह प्रत्येक व्यक्ति से फार्म-18 में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
उपरोक्त वर्णित ऐसे प्रत्येक व्यक्ति जो भारत के नागरिक है और सामान्य रूप से निर्वाचक का निवासी है और 01 नवम्बर, 2022 से कम से कम 03 दिन वर्ष पूर्व भारत के संघ क्षेत्र के किसी विश्व विद्यालय से स्नातक हो अथवा इसी के समतुल्य अन्य कोई अर्हता रखता हो, यह स्नातक नामावली में शामिल किये जाने हेतु पात्र हैं, ऐसे व्यक्ति 07 नवम्बर, 2022 को अथवा उससे पूर्व फार्म-18 में आयुक्त, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय/जिला निर्वाचन कार्यालय, सुलतानपुर, समस्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/पदनामित अधिकारी कार्यालय, समस्त तहसीलदार/सहायक पदनामित अधिकारी कार्यालय एवं समस्त मतदेय स्थलों पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन, यदि पहले जमा नहीं किया है, जमा कर सकते हैं।
उक्त विवरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की शासकीय वेबसाइट www.ceouttarpradsh.nic.in पर भी उपलब्ध है।