– कुमार मुकेश –
सुलतानपुर (वेबवार्ता)- जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि जिन कृषकों ने उद्यान विभाग में किसान पारदर्शी सेवा dbt.uphorticulture.in पर वर्ष 2022-23 में अपना रजिस्ट्रेशन एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनार्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों में किया है और किसी कारणवश अब तक अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित कार्यक्रम हेतु प्रस्तुत नहीं किया है उन्हें अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन पत्र 25 अगस्त, 2022 तक जिला उद्यान कार्यालय सुलतानपुर में प्रस्तुत कर दें, अन्यथा यह मानते हुए कि अब इस कार्यक्रम में आपकी रूचि नहीं है, आपके बाद के रजिस्टर्ड कृषक जिन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया है उन्हें प्रथम आवक-प्रथम पावक एवं लक्ष्य की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी, उसके बाद आपका कोई दावा स्वीकार्य नहीं होगा, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।