36.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

Sultanpur News: कांग्रेसियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस शहीद चबूतरे पर दी सलामी

– कुमार मुकेश –

स्वतंत्रता दिवस पर आजादी गौरव यात्रा का हुआ समापन

सुल्तानपुर(वेबवार्ता)-  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी दफ्तर में विविध आयोजन किया । तय कार्यक्रम के अनुसार जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर में सैकड़ों कांग्रेसियों की मौजूदगी में ध्वज फहराया । यात्रा निकालकर शहीद चबूतरे पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । दोपहर में आजादी गौरव यात्रा निकाली गई जो शहीद चबूतरे पर संपन्न हुई ।

   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी पी सिंह प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मोहम्मद अनीस खान राहुल त्रिपाठी व फिरोज अहमद पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु प्रकाश तिवारी कृष्ण कुमार मिश्रा, हरीश त्रिपाठी की मौजूदगी में सैकड़ो कांग्रेसियों के समक्ष अभिषेक सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशिक हुसैन रिजवी ने झंडा गान गाया जिसे सभी कांग्रेसियों ने दोहराया । यह जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने नए सिरे से पार्टी को मजबूत कर सकता में लाने के लिए कांग्रेसियों को संकल्प दिलाया । सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला और नगर पालिका परिषद स्थित आजादी के स्तंभ शहीद चबूतरे पर सलामी देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की ।

Screenshot 2022 08 15 18 16 21 81 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

   आजादी गौरव यात्रा के अभियान के अंतिम दिन जिला कांग्रेस कमेटी से राष्ट्रीय सचिव बी पी सिंह की मौजूदगी में आजादी गौरव यात्रा निकाली गई । जो शहर में 6 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए शहीद चबूतरे पर संपन्न हुई । इस दौरान कांग्रेसियों ने आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए महापुरुषों को लेकर जमकर नारेबाजी की । शहर में आजादी गौरव यात्रा देखने के लिए लोग अपनी दुकान घरों से झांकते नजर आए।

   कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह ,ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान, तेज बहादुर पाठक , राजदेव शुक्ल , अमोल बाजपेई , युवाअध्यक्ष वरुण मिश्रा, जिशान अहमद, पवन मिश्रा कटावा, महेश मिश्रा , पवन मिश्रा नन्हे, हौसला प्रसाद भीम ,अमित सिंह ,कंचन सिंह , निकलेश सरोज, मीनू यादव,युवा महासचिव सुब्रत सिंह सनी , अतहर नवाब , चंद्रभान सिंह चुन्ना , शक्ति प्रसाद तिवारी , अजेंद्र पांडेय विभु, अनवर शाही,संतोष तिवारी, राकेश सोनकर , राज कुमार सोनकर , सईद खालिद सब्बू , संतोष तिवारी , आलम रजा , मोहम्मद अरबाज , मोहम्मद इरफान , शहबाज अहमद , मोहित तिवारी, संतोष वर्मा , अमरीश पाठक जिगर , रामअचल दीक्षित , समरजीत यादव , श्याम कुमार यादव , हौसला कनौजिया, मोहम्मद वसीम, रिजवान अहमद, मोहम्मद, हारुन अहमद, इमरान, रमेश अग्रहरि, अखलाक अहमद, गुलाम मोइनुद्दीन, विजय पाल, शीतला साहू समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles