राष्ट्रीय “अध्यक्ष” के निर्देश पर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पीड़ित परिवार से मिला
सुल्तानपुर( वेबवार्ता)- अपना दल (एस) की राष्ट्रीय “अध्यक्ष” व केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर बीते दिनों में हुई हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने अपना अपना दल (एस) का एक प्रतिनिधि मंडल पहुँचा, जहा अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता संदीप सिंह उर्फ सोनू के साथ दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिला।वही संदीप सिंह उर्फ सोनू ने पीड़ित परिवार मिलकर ठठास बांधते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि बीते दिनों ओम प्रकाश वर्मा बिरैता पाल्हीपुर की हत्या उसके साथियो ने कर दी थी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। उसी सम्बनध में जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ने पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से फोन पर वार्ता कर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की बात कही और पीड़ित परिवार शत प्रतिशत न्याय दिलाने की बात कही। मौके परजिला मीडिया सचिव राजकुमार शर्मा, राहुल सोनकर, अमित सिंह, धर्मेंद्र, पांडे, संदीप सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।