28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Sultanpur News:सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का हुआ सफल आयोजन

केन्द्रीय विद्यालय अमहट में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा तम्बाकू जनित मुख कैंसर की जाॅच एवं सामान्य स्वास्थ्य का किया गया परीक्षण

सुलतानपुर (वेब वार्ता)- सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में समाज सेवार्थ निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला केन्द्रीय विद्यालय अमहट, जनपद सुलतानपुर में आयोजित किया गया। 02 दिवसीय निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले में प्रथम दिन के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रचारक (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) आदरणीय अनिल जी, मुख्य वक्ता प्रचारिका, अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, राष्ट्र सेवा समिति केन्द्र कर्णावती, गुजरात मा0 संध्या जी व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक उपस्थित रहे।

Screenshot 2023 06 11 18 07 28 14 7352322957d4404136654ef4adb64504
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ भारत माॅ के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति की अध्यक्ष/संस्थापक अलका सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ व मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया। विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी।

Screenshot 2023 06 11 18 07 38 23 7352322957d4404136654ef4adb64504
उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपरान्ह तक जनपद सुलतानपुर के लगभग 15 हजार लोगों का तम्बाकू जनित मुख कैंसर की जाॅच एवं सामान्य स्वास्थ्य जाॅच परीक्षण विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा चुका था। काफी संख्या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाॅच एवं उपचार मैक्स हाॅस्पिटल नई दिल्ली के कैंसर विशेषज्ञ डाॅ0 पवन गुप्ता एवं डाॅ0 मनोज तायल, मेदान्ता हाॅस्पिटल लखनऊ के डाॅ0 अविनाश सिंह (ह्दय रोग विशेषज्ञ) एवं डाॅ0 प्रार्थना सक्सेना (न्यूरोसर्जन), सहारा हाॅस्पिटल, मेयो मेडिकल सेन्टर, चरक हाॅस्पिटल तथा दिल्ली एवं लखनऊ के सभी बड़े हाॅस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य के0पी0 यादव ने आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया।

Screenshot 2023 06 11 18 07 51 07 7352322957d4404136654ef4adb64504
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रचारक (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) श्री अनिल जी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि किसी राष्ट्र व समाज का विकास तभी हो सकता है, जब उसके नागरिक स्वस्थ्य व शिक्षित हों। उन्होंने कैंसर के प्रति जागरूकता के लिये लगाये गये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए आयोजक को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस आयोजन में प्रशासन द्वारा किये गये सहयोग की सराहना करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के किसी भी प्रकार के सेवन से बचें। यह किसी न किसी रूप में कैंसर का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि सरकार व समाज के सहयोग से ही आम जनमानस का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार से कुछ नहीं हो सकता है, बल्कि समाज को आगे आना होगा, तभी लोगों का कल्याण सम्भव है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान समाज द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की चर्चा की। उन्होंने ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिये धन्यवाद दिया।

Screenshot 2023 06 11 18 08 21 38 7352322957d4404136654ef4adb64504
मुख्य वक्ता प्रचारिका, अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, राष्ट्र सेवा समिति केन्द्र कर्णावती, गुजरात मा0 संध्या जी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कैंसर जैसी भयावक बीमारी से बचने हेतु तम्बाकू जनित उत्पादों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता के लिये लगाया गया यह निःशुल्क शिविर बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर सहित कई अन्य बीमारियाँ भी होती है, जिसके इलाज के लिये हमें करूणालय (हाॅस्पिटल) की स्थापना करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन कोई भी न करें।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन हेतु किये गये योगदान के लिये राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग सहित सभी अन्य विभागों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम आगे भी जनपद सुलतानपुर के आम जनमानस के कल्याण हेतु ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहेंगे। इसी प्रकार कई विशेषज्ञ चिकित्सकों यथा- मैक्स हाॅस्पिटल नई दिल्ली के कैंसर विशेषज्ञ डाॅ0 पवन गुप्ता, डाॅ0 के0पी0 सिंह, मेदान्ता हाॅस्पिटल से डाॅ0 प्रार्थना सक्सेना सहित कई अन्य चिकित्सकों द्वारा कैंसर जनित कारकों जैसे- तम्बाकू के सेवन से बचने की सलाह दी। उन्होंने कैंसर के उपचार एवं बचाव के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कहकशाॅ अंजुम, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व आम जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles