– कुमार मुकेश –
अम्बेडकरनगर(वेबवार्ता)- आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए शहर के राहुल नगर कॉलोनी स्थित सुन्दर लाल रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने रामा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसखारी रोड से बसपा कार्यालय चौराहा एवं जनपद न्यायालय से होते हुए वापस कॉलेज तक कुशलता पूर्वक तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक किया।
जागरुकता रैली के दौरान छात्र–छात्राओं द्वारा “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” के जय घोष से पूरी सड़कें व चौराहा गूंजता रहा एवं लोगों को राष्ट्र व तिरंगा प्रेम के प्रति जागरुक करते हुए हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दिया गया।
सम्पूर्ण राष्ट्र में चल रहे इस विशाल महाअभियान हर घर तिरंगा यात्रा को संस्थान के चेयरमैन डॉ० उमेश चौधरी, निदेशिका डॉ० जयन्ती चौधरी एवं उप–निदेशिका डॉ० ज्योति वर्मा के नेतृत्व में निकाली गयी।
महाअभियान के इस अवसर पर कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी, प्रधानाचार्य सुधीश एस० , प्रबन्धक ऋषि पांडे, सत्यदेव तथा नर्सिंग अध्यापक-अध्यापिकाएं अलका, प्रज्ञा, अनीता, मनीषा, अंजली, मनीष, कीर्ति, गरिमा आदि सहित हास्पिटल के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।