कुशीनगर, (वेब वार्ता)। यूपी के कुशीनगर के तमकुही राज थाना क्षेत्र के श्याम पट्टी गांव में दरवाजे के सामने बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान महिला की लोहे के रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी परिवार के चारों सदस्य कहीं भागने की फिराक में थे तभी ग्रामीणों ने उनके घर को बाहर से बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतका की बेटी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद गांव में हर कोई यही कह रहा है कि इंसान की जान कितनी सस्ती हो गई है। मामूली सी बात पर लोग किसी की जान लेने में नहीं हिचक रहे हैं।
शनिवार के सुबह सड़क पर बैठने को लेकर दूसरे पक्ष से बाताकही हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक युवक और उसके परिवार के लोगो ने महिला पर लोहे के रॉड से सिर पर वार कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दिया।चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। महिला को जीवित समझ कर एक निजी गाड़ी से सीएचसी तमकुही ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कालरा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर दूसरे पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
श्याम पट्टी निवासी महंत लखनऊ में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है। उसकी पत्नी मंजू (40) अपने तीन नाबालिग बच्चों सलोनी, अर्चना और मोहित के साथ गांव पर रह कर बच्चों का देखभाल करती थी। घर के सामने सड़क के किनारे बैठने के लिए अक्सर उसके पड़ोसी हेमंत लाल श्रीवास्तव के परिवार से विवाद होता था। शनिवार को सुबह मंजू सड़क के किनारे आ कर बैठी ही थी कि पड़ोसी हेमंत लाल श्रीवास्तव ने पहुंचा और उसको उठ कर जाने के लिए कहा। मंजू को न जाते हुए देख कर गालियां देने लगा और नहीं भागने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। विवाद टालने की नीयत से मंजू उठकर जाने ही वाली थी कि हेमंत लाल का बेटा आलोक रॉड लेकर पहुंचा और मंजू के पीछे से गर्दन पर वार कर दिया। मंजू संभल पाती तब तक उसने ताबड़तोड़ रॉड से उसके सिर पर भी कई वार कर दिया। महिला बेदम होकर गिर पड़ी। लहूलुहान हो गयी थी। चीख पुकार सुनकर उसके बच्चे घर से बाहर आए और जोर जोर से चिल्लाने लगे। अगल-बगल के पहुंचे और निजी वाहन से मंजू को सीएचसी तमकुही राज पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मंजू को मृत घोषित कर दिया।
उधर मंजू को मारने के बाद आरोपी परिवार भागने के फिराक में था। घर के अंदर से सामान समेट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उनके घर के बाहर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर तमकुही राज के क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह कालरा और थाना प्रभारी नीरज राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मोके से हेमंत लाल श्रीवास्तव, उसकी पत्नी आशा देवी, बेटे आलोक और बेटी रंगोली को हिरासत में लेकर थाने भेजवा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका की बेटी सलोनी की तहरीर पर पुलिस ने हेमंत लाल, उसकी पत्नी आशा, बेटे आलोक व बेटी रंगोली के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। लखनऊ में मौजूद महंत को ग्रामीणों ने फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह लखनऊ से घर के रवाना हो गया। मां की मौत के बाद उसे तीनों नाबालिग बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
रॉड में चेन बांध कर घूमता था आलोक
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आलोक मनबढ़ किस्म का लड़का है। वह हमेशा लोहे की रॉड में साइकल की चेन वाली चकरी बांध कर उसे हाथ में लेकर घूमता था। अक्सर लोगों से विवाद व मारपीट करता था। उसी रॉड को दिखा कर लोगों का धमकाता था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वह रॉड बरामद कर लिया है।