23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे को लेकर बड़ा अपडेट

UP Weather today Update: यूपी के कई जिलों में शीतलहर का कहर बरकरार है। पश्चिमी यूपी और बुंदलेखंड के इलाकों में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई दिनों से लखनऊ, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर आदि जिलों में कोहरे ने सितम ढहा रखा है। ज्यादातर शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

 

उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी में रविवार को घना कोहरा दिखा था। इन इलाकों में सोमवार को भी कोहरा छाया रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है। शाम होते ही लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। सर्दी का सितम सबसे ज्यादा, महाराजगंज, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अमरोहा, लखनऊ के अलावा पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में देखने को मिला है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।

 

इन इलाकों में सुबह शाम छाया रह सकता है कोहरा

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा पश्चिमी यूपी के ज्यादातर शहरों में सुबह-शाम कोहरा छा सकता है। सर्दी और कोहरे के चलते बिजनौर और बदायूं के डीएम ने आठवीं तक के स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। जबकि ज्यादातर जिलों में स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है।

 

सर्दी के चलते बिस्तरों में दुबके लोग

 

औरैया में घने कोहरे के साथ चली सर्द हवाओं से तापमान गिरकर पांच डिग्री पहुंच गया। सोमवार को सुबह जब लोग सोकर उठे तो घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरा देखकर लोग देर से सोकर उठे। उसके बाद भी गलनभरी सर्दी से कांप उठे। ठंड बढ़ने पर लोग सुबह दस बजे तक बिस्तरों से बाहर आए। दोपहर में आसमान में धूप खिली। धूप खिलने पर गरम कपड़ों में ढके बच्चे, बुजुर्गों बिस्तरों से बाहर निकले। दोपहर बाद तक आसमान में धूप खिली रही। इस दौरान घरों की छतों, खुले स्थान पर बैठकर लोगों को धूप सेकते हुए देखा गया। यही हाल महोबा में भी देखने को मिला है।

 

बिजनौर में सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग 

 

सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह से शाम तक कोहरे के बीच में से सूरज निकलने की कोशिश कर रहा है मगर कामयाब नहीं हुआ। दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। ठंड का असर चारों ओर देखने को मिल रहा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles