24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

यूपी निकाय चुनाव: शाहजहांपुर में प्रत्याशियों को नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश

शाहजहांपुर, (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का बुधवार को तीसरा था, अब तक 1900 के करीब नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है, लेकिन नामांकन पत्र अब 100 भी जमा नहीं हो सके हैं। पता चला है कि अध्यक्ष, मेयर, पार्षद, सभासद के नामांकन कम इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि शुभ मुहूर्त की कमी है। इस कारण लोग अब नामांकन पत्र तो खरीद ले रहे हैं, लेकिन वह जमा नहीं कर रहे हैं।

शाहजहांपुर के मेयर पद के लिए 8 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, लेकिन अब तक एक ने भी नामांकन नहीं जमा किया है। सबसे शुभ मुहूर्त 24 अप्रैल का बताया जा रहा है, इसी दिन अधिकांश लोग अपना नामांकन जमा करने के लिए पहुंचेंगे। सपा की मेयर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा का नामांकन भी 24 अप्रैल को होना तय हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी निकहत इकबाल के नामाकंन की तिथि तय नहीं हुई है।

दूसरी ओर से अब तक बसपा और भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा ही नहीं कर पाई है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि भाजपा अपने पत्ते 22 अप्रैल को खोल सकती है। मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा 22 को ही होगी। इधर, मेयर, पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले अधिकांश लोग पंडितों की शरण में हैं, वह शुभ मुहूर्त निकलवाने में लगे हैं। 22 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं।

पुवायां अध्यक्ष पद के लिए शून्य, सदस्य के 17 नामांकन पत्र बिक्री
पुवायां निकाय चुनाव में नामांकन पत्र बिक्री दाखिल किये जाने के तीसरे दिन बुधवार को तहसील की तीनों निकायों में पुवायां, बंडा व खुटार के अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन पत्र बिक्री नहीं हुए, जबकि सदस्य पद के लिए 17 नामांकन पत्र बिक्री हुए। दूसरे दिन बिक्री हुए नामांकन पदों में पुवायां, बण्डा व खुटार में अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन नहीं हुए हैं।

जलालाबाद अध्यक्ष पद को 31 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र
जलालाबाद पालिकाध्यक्ष के लिए 31 लोग नामांकन खरीद चुके हैं, लेकिन जमा किसी ने नहीं किए हैं। सभासद पद के लिए 113 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे और 9 लोगों ने जमा कर दिए। अल्हागंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 7 और सभासद के लिए 78 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसमें दस लोगों ने नामांकन जमा किए हैं।

कलान में 32 लोगों ने खरीदा अध्यक्षी का पर्चा
कलान में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 32 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, लेकिन जमा किसी ने नहीं किया है। सभासद पद के लिए 91 लोगों ने नामांकन खरीदे, जिसमें से तीन लोगों ने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। एडीएम प्रशासन/ आरओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब तक नामांकन दाखिल जीरो रहा है। आठ लोगों द्वारा 15 पर्चे ़खरीदे गये है। कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles