कुशीनगर, (ममता तिवारी)। कुबेरस्थान थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित दो महिला चोरों को चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने पीली धातु के एक लाकेट व दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर किया। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। बीते मंगलवार को क्षेत्र के सिंघनजोड़ी गांव निवासी एक महिला कुबेरस्थान शिवमंदिर में पूजन करने गई थी। इसी दौरान उसके गले में पड़ा पीली धातु का लॉकेट किसी ने चोरी कर लिया। जब उसे पता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटे एसएसआई रामचंद्र यादव, एसआई मृदुला मल्ल, हेड कांस्टेबल अम्बिका प्रसाद धूप सागर पोखरे की ओर भ्रमणशील थे। तभी दो संदिग्ध महिलाएं दिखीं जो पुलिस को देखते ही छिपने लगीं। इसके बाद पुलिसकर्मियों का संदेह भी गहरा गया और उन्होंने दोनों को घेरकर पकड़ लिया और उनसे पूछताछ करने के बाद उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पीली धातु का एक लाकेट तथा दो किलो गांजा बरामद किया। महिलाओं की पहचान रीता पत्नी बिल्लू प्रसाद ग्राम बनियाडीह थाना लोटन जिला सिद्धार्थनगर व लक्ष्मी पत्नी सनी ग्राम भरवलिया थाना बेलीपार जिला गोरखपुर के रूप में हुई।