कुशीनगर, (वेब वार्ता)। खड्डा कस्बे के हनुमान चौक पर स्थित सेनानी स्थल पर पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में नगर के भाजपाइयों ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। उन बहादुर जांबाजों को याद किया तथा सभी ने आतंकवाद खत्म करने का एक स्वर से संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि देश इन वीर जवानों की शहादत को कभी भुला नहीं सकता। उनके त्याग व पराक्रम के कारण ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हम चैन से सो पाते हैं तो इसके पीछे हमारे वीर जवानों का त्याग व शौर्य है। इस अवसर पर सन्दीप श्रीवास्तव, सन्तोष जायसवाल, विजय कन्नौजिया, प्रिंस मद्धेशिया, दीनानाथ मद्धेशिया, सोनू राय, राहुल दुबे, गुड्डू गुप्ता,अजीत गुप्ता, सुनील पांडे, सुनील मद्धेशिया, विशाल मद्धेशिया सहित आदि मौजूद रहे।