26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

शिविरार्थियों ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

कुशीनगर, (वेब वार्ता)। गुरवलिया बाजार स्थित बागेश्वरी रामवासी पीजी कॉलेज गुरवलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय परिसर से शिविरार्थियों ने जन जागरण रैली निकाली।

रैली में शामिल दोनों इकाई के स्वयं सेवकों की टोली को महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. शक्ति प्रकाश पाठक (राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गुरवलिया, मठिया, देवीपुर, घुसरी, गोबरही के ग्रामीणों को सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों में शामिल दहेज प्रथा, जाति प्रथा, बाल विवाह आदि सामाजिक विसंगतियों को समाप्त कर नव भारत का निर्माण में राष्ट्र को सशक्त बनाने की अपील की गई।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मैनेजर प्रसाद, डॉ. अरविंद कुशवाहा, प्राचार्य डॉ. प्रमोद तिवारी, निदेशक आदित्य विशाल पाठक, प्रवक्ता अरुण कुमार तिवारी, वीर बहादुर तिवारी, विश्वदीपक तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, सीतेश कुशवाहा, अरुणेश कुमार पांडेय, शुभम प्रसाद मिश्र, सूर्यभान गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप राव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles