-74 सफाई कर्मचारी तैनात लेकिन नहीं आते सफाई करने
लखनऊ, (वेब वार्ता)। नादरगंज अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटें लगाई,लेकिन वह कभी जलीं नहीं। सफाई के लिए 74 कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारी लगे हैं जो आते ही नहीं। कूड़ा उठाने के लिए जो गाड़ियां लगाई गईं उन्होंने कूड़ा ही नहीं उठाया। इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों ने कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के सामने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी।
अमौसी नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा रहता है। उद्यमी लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग कर रहे थे। क्षेत्र में साफ-सफाई भी नहीं होती है। जिसकी वजह से भीषण गंदगी रहती है। उद्यमियों की मांग पर कमिश्नर ने यहां स्ट्रीट लाइटें लगाने और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। नगर निगम ने कुछ स्ट्रीट लाइटें लगायीं, लेकिन वह जली ही नहीं। कागजों में यह व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं, लेकिन हकीकत में जमीन पर काम नहीं हुआ। खुद कमिश्नर ने 26 अप्रैल को अमौसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कमिश्नर ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अमौसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मीटिंग में ही नगर निगम की पोल खोल दी। उद्यमियों की बातें सुन कमिश्नर नगर निगम अधिकारियों पर नाराज हुईं।
सफाई कर्मचारियों का विवरण देने का निर्देश
उद्यमियों की बात सुनने के बाद कमिश्नर का भी माथा ठनका। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों का पूरा विवरण इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अमौसी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएं। सभी कर्मचारियों की भौतिक रूप से गणना करायी जाए। बीट वार कर्मचारियों की सूची तैयार करायी जाए। बीट वार अधिकारियों को निरीक्षण भी करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने अभियान चलाकर कूड़ा उठाने तथा साफ-सफाई कराने को कहा है। स्ट्रीट लाइटें भी सही कराने को कहा है। उन्होंने इसकी पूरी सूचना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से साझा करने को कहा है।